दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आज नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के इस दावे को खारिज कर दिया कि यह मामला प्रवर्तन निदेशालय के दायरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि यह व्यापारिक लेन-देन का स्पष्ट उदाहरण है।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इस मामले की जांच 2013 में दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद की जा रही है, जब यूपीए की सरकार थी। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला भारतीय इतिहास का एक अनोखा प्रकरण है, क्योंकि हजारों करोड़ की कंपनी को मात्र 90 करोड़ रुपये में खरीद लिया गया।
भाजपा प्रवक्ता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी सरकार नए वक्फ संशोधन अधिनियम को लागू नहीं करेगी, इससे पता चलता है कि ममता बनर्जी को संविधान का कोई सम्मान नहीं है।