हरिद्वार। उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड सहित कई राज्यों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। हालांकि मुठभेड़ के दौरान उसके अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे जिनकी तलाश जारी है। वहीं मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली से पुलिस ड्राइवर बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह एक सूचना के बाद कोतवाली मंगलौर पुलिस ने क्षेत्र में अभियान चलाकर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को नहर पटरी पर एक काले रंग की संदिग्ध कार (क्रेटा) बिना नंबर आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त संदिग्ध वाहन के चालक ने गाड़ी को वापस मोडकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि उसके अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे। बदमाशों द्वारा पुलिस व सरकारी गाड़ी पर किए गए फायर में ड्राइवर बाल-बाल बचा। गोली गाड़ी के शीशे को चीरते हुए निकली है।
प्रारंभिक जानकारी में ज्ञात हुआ कि उक्त बदमाश का नाम विशाल उर्फ काकू निवासी मेघा शकरपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उ.प्र. है जिसके खिलाफ उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के कई थाना कोतवाली में मुकदमें दर्ज हैं। यह भी पता चला कि गिरफ्तार बदमाश की तलाश उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यों की पुलिस कर रही थी। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद कर लिये है।
वही आरोपी के अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।