विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि वर्षों पहले पिटकुल अधिकारी अनिल कुमार (वर्तमान में एमडी यूपीसीएल) एवं अधिकारियों तथा मै. ईशान इंटरप्राइजेज ध् ठेकेदारों के समूह की जुगलबंदी ने टेंडर पुलिंग कर निम्नतम स्तर के करोड़ों. रुपए के ट्रांसफार्मर खरीद कर सरकार को कई करोड़ रुपए की चपत लगाई, जिसको लेकर जांच कमेटी का गठन किया गया स उक्त घोटाले जलसाजी के मामले में पिटकुल अध्यक्ष राधा रतूड़ी द्वारा दिनांक 28ध्6ध्2023 को सचिव, ऊर्जा को रिपोर्ट प्रेषित की गई, जिसमें उच्च स्तरीय जांच की सिफारिश की गई तथा इसी क्रम में पिटकुल के वर्तमान प्रबंध निदेशक पी. सी. ध्यानी द्वारा भी शासन को बहुत गंभीर रिपोर्ट 22 जनवरी 2023 को प्रेषित की गई थी तथा उक्त से पूर्व भी जब श्री ध्यानी निदेशक (मानव संसाधन) थे, उस समय भी 22 जुलाई 2022 के द्वारा शासन को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई स उक्त मामले में सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्रवाई न किए जाने को लेकर मोर्चा द्वारा राजभवन को पत्र प्रेषित कर विजिलेंस अथवा उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया गया द्य नेगी ने कहा कि उक्त टेंडर घोटाले के मामले में पिटकुल प्रबंधन द्वारा 21 जनवरी 2023 को संस्थाओं ठेकेदारों से संबंधित 8 व्यक्तियों के खिलाफ थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन आज तक कार्रवाई के नाम पर सब शून्य है। उक्त घोटाले के मामले में मा. एकल मध्यस्थ सेवानिवृत्ति मुख्य न्यायाधीश विजय कुमार बिष्ट द्वारा 27 अप्रैल 2023 एवं जयसिंह, अपर जनपद न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) द्वारा भी उक्त मामले में कठोर टिप्पणी की गई है स नेगी ने कहा कि इतने गंभीर प्रकरण पर सरकार की उदासीनता निश्चित तौर पर चिंताजनक है तथा इस उदासीनता के चलते व्यापक पैमाने पर राज्य में भ्रष्टाचारियों का साम्राज्य स्थापित हो रहा है। पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व विजयराम शर्मा मौजूद रहे।
Related Posts
ईडी ने की लक्ष्मी राणा से लंबी पूछताछ
- Ganesh Tariyal
- February 29, 2024
- 0
उद्यमियों की समस्याओं पर की चर्चा
- Ganesh Tariyal
- June 21, 2024
- 0
शहर कांग्रेस का बंसल के खिलाफ प्रदर्शन
- Ganesh Tariyal
- July 30, 2023
- 0