अफजलगढ़ को तहसील का दर्जा दिलाए जाने को दिया ज्ञापन

रिपोर्ट: रिजवान अल्ताफ

अफजलगढ़।अफजलगढ़ को तहसील का दर्जा दिलाए जाने और क्षेत्र में मंडी समिति स्थापित काराए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैते)के बैनर तले आज पैदल मार्च सफलता पूर्वक आयोजित हुआ।

ब्लॉक अध्यक्ष मदन सिंह राणा ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के योद्धाओं वे सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं राजनीतिक संगठनों किसान व्यापारी व मजदूर अफजलगढ़ को तहसील बनाने में मंडी की मांग को लेकर पैदल मार्च में बढ़चढ़ कर में हिस्सा लिया वहीं पूर्व प्रत्याशी विधानसभा बढ़ापुर कपिल गुर्जर ने बताया कि नगर व क्षेत्र के किसानों व्यापारियों सहित समस्त क्षेत्र वासियों के हितार्थ मे अफजलगढ़ को तहसील का दर्जा मिलाना अत्यंत आवश्यक है।

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शेख सुलेमान ने कहा कि यहां पर मण्डी समिति की स्थापना की बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी अपने-अपने स्तर से पिछले काफी समय से यह मांग करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक भी इन दोनों महत्वपूर्ण मांगों को पूरा ना किया जाना क्षेत्रवासियों के साथ सरसार अन्याय है। शेख सुलेमान ने आगे कहा कि इन दोनों मांगों को क्षेत्र पूरा करने हेतु समस्त क्षेत्र वासियों को एकजूटता के साथ आवाज उठानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भाकियू (टिकैट) द्वारा अब इन दोनों मांगों के लिए संघर्ष तेजी से किया जा रहा है।

वही किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष वसीम गुर्जर:ने सभी सियासी गैर सियासी लोगों किसानो व्यापारी मजदूरों सहित समस्त क्षेत्र वासियों का पैदल मार्च में शामिल होने का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।

पैदल मार्च में पूर्व प्रत्याशी विधानसभा बढ़ापुर कपिल गुर्जर, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चैयरमैन एवं पूर्व विधायक शेख सुलेमान, सपा नगर अध्यक्ष इरशाद हुसैन, शेख मोहम्मद जैद , अजवंद्र सिंह बिसल, जाहिद खान, रिजवान सभासद, इमरान अल्वी, दिलशाद सभासद, रियासात सभासद, डॉक्टर जुल्फिकार, जिला उपाध्यक्ष अयूब अंसारी, हाजी शाहिद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply