टाउनशिप योजना के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

ऋषिकेश। संयुक्त किसान मोर्चा ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप योजना के विरोध में तिरंगा यात्रा निकाली। उन्होंने सरकार से टाउनशिप योजना के निरस्तीकरण का शासनादेश जारी करने की मांग की।

रविवार को डोईवाला में संयुक्त किसान मोर्चा ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। जिसके तहत किसान भानियावाला फ्लाई ओवर के नीचे एकत्रित हुए। किसानों ने हाथों में झंडा लेकर लच्छीवाला, मिस्सरवाला, चांदमारी, प्रेमनगर बाजार, डोईवाला बाजार से गुरुद्वारे के समक्ष धरना स्थल तक रैली निकाली।

संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक सरदार ताजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउनशिप योजना को लेकर अलग-अलग बयान दे रही है। किसान रैली के माध्यम चेताया कि सरकार अपने द्विभाषी बयानों से बाज आए। उन्होंने कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोहरे बयान देना बंद करें।

संयुक्त किसान मोर्चा के उपसंयोजक सुरेन्द्र खालसा ने कहा कि सरकार किसानों के आंदोलन को राजनैतिक आंदोलन बतलाकर बदनाम करने पर उतारू है। जबकि इस जन आंदोलन में मजदूर किसान एवं महिला किसानों की अग्रणी भूमिका है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार टाउनशिप योजना के निरस्तीकरण का एक स्पष्ट शासनादेश शासन स्तर से जारी नहीं करेगी, आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान किसानों का अनिश्चितकालीन धरना सातवें दिन भी जारी रहा। रैली में किसान नेता पूनम सदाल, छन्दो देवी, फुलदी देवी, अमरजीत कौर, जुगली देवी, बाला देवी, रामकली देवी, हेमा, गुड्डो, चमेली देवी, कुंता, विमला देवी, परमजीत कौर, ग्राम प्रधान अनिल पाल, सागर मनवाल, हाजी अमीर हसन, जितेंद्र कुमार, मनीष धीमान, गुरदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह, हबीब अहमद, असलम, मोहित उनियाल, गौरव सिंह, राजवीर सिंह, सरदार निर्मल सिंह, हरजीत सिंह, रिंकू सिंह, सरजीत सिंह, एसपी सिंह, सुनील बर्मन, सरदार जशवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply