देहरादून। जीएमएस रोड स्थित एक होटल में वीआईपी समिति ने उत्तराखंड टैलेंट क्वीन हंट का आयोजन किया। इस टैलेंट क्वीन हंट विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अतिथियों का मन जीत लिया। देवभूमि उत्तराखंड से बहुत बहुत सारी प्रतिभाओं के धनी लोगों ने उत्तराखंड टैलेंट क्वीन हंट में प्रतिभाग किया। पाक कला (केक), नृत्य-शास्त्रीय, बॉलवुड, अर्ध पारंपरिक, गायन, ब्लॉगिंग, कला और शिल्प, ब्राइट्स ऑफ इंडिया, फैशन वॉक का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। समिति की सीईओ नलिनी तनेजा त्रिखा ने कहा कि इस इवेंट का उद्देश्य लोगों को मंच प्रदान करते हुए उनकी प्रतिभाओ को निखारना है। साथ ही उन्हे प्रेरित भी करना है।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें बॉलीवुड के गीतों पर नृत्य करने के साथ इस कार्यक्रम में जानी-मानी हस्तियों ने भी शिरकत की जिसमें भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाओ की कमी नहीं है जरूरत है तो उसे निखारने के लिए मंच प्रदान करने की और वीआईपी समिति ये काम बखूबी कर रही है। उन्होने इस आयोजन के लिए समिति को बधाई दी।
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद देवेंद्र पाल सिंह मोंटी, कैंट विधायक सविता कपूर, प्रांतीय अध्यक्ष संस्कार भारती उत्तराखंड के अलावा नेशनल वाइस प्रेसिडेंट भारतीय जनता युवा मोर्चा नेहा जोशी, उपाध्यक्ष उत्तराखंड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद उत्तराखंड सरकार मधु भट्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष महिला मंच बीजेपी ठाकुर वंदना, अनिल तनेजा, अंजली, मयंक रघुवंशी, आरजे काव्या, राज छाबड़ा, रजत, मनु आहूजा, मीना नेगी, सीमा इस्सर, ललित मोहन शर्मा, बद्रीश छाबड़ा, रजा खान, सिमरन अयूबी, नेहा गौर, रेनू कुंवर आदि उपस्थित थे।