गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करते हुए ओपीडी निशुल्क की जाय

देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चैहान ने कहा कि राज्य सरकार में सभी रिक्त पदों पर सरकार अविलम्ब भर्ती प्रक्रिया शुरु करें जिससे कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके साथ ही महंगाई कम करने पर सरकार से अनुरोध किया गया है।

बैठक में कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने सरकार से मांग की है कि गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करते हुए ओपीडी निशुल्क की जाय। बैठक का संचालन करते हुए मंत्री भगवती प्रसाद उनियाल ने जल निगम पानी के बिलों की खामियों को दूर करने की मांग की है तथा बिजली के बिलों का भुगतान प्रति माह करने का सुझाव दिया है।

बैठक में नये सदस्यों दीपाभट्ट, अंजना बडोनी एवं सावित्री बिजल्वाण का संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर उनका माल्यार्पण कर संगठन में सम्मिलित होने पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

बैठक में शीला रतूडी, प्रेमवती पाण्डेय, अनिता सेमवाल, पुष्पा उनियाल, महालक्ष्मी बिजल्वाण, पुष्पा बंगवाल, ममता रावत, भोला सिंह बिष्ट, विशालमणि पैन्यूली, लाखी राम रतूडी, खुशहाल सिंह राणा, विजेंद्र सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह भंडारी, शिवदयाल उनियाल, दर्मियान सिंह रावत, मोहनसिंह रावत, पूर्णा नन्द बहुगुणा, विजेंद्र पांडेय, शंकरदत्त पैन्यूली, जयपाल सिंह नेगी, प्रेमसिंह चैहान, कृष्ण कुमार वर्मा, गोपालदत्त खंडूड़ी, सूरतसिंह रावत, चंदनसिंह बिष्ट, शान्ति प्रसाद उनियाल, पूरनसिंह चैहान, सहदेवसिंह लाटियान, ओमप्रकाश थपलियाल,जगदम्बा प्रसाद भट्ट, बलवीर सिंह पंवार, प्रेम सिंह मस्तवाल, सोबन सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply