अल्मोड़ा। श्री गंगा सेवा समिति व वारियर फुटबाल क्लब के संयुक्त सहयोग से हवालबाग मैदान में चल रहे निशुल्क फुटबाल प्रशिक्षण के अंतर्गत रविवार को 80 युवाओं को निःशुल्क फुटबाल किट किए गए। युवाओं को प्रदान किए गए किट में जूते, मोजे, टीशर्ट, लोवर व फुटबाल इत्यादि सामग्री है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं में बढ़ रही नशा करने की प्रवृत्ति को खत्म कर खेल के साथ जोड़ कर राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय खेलों की तैयारी कराना है, जिससे युवा नशा छोड़ राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें। समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुस्युनी ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जीवनचर्या में युवाओं का अनुशाशित होना आवश्यक है। जहाँ युवा छोटी-छोटी बातों से हताश होकर नशे की तरफ बढ़ रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है। युवाओं का सही मार्गदर्शन करना संस्था का उद्देश्य है, जिसे पूरा करने के लिए युवाओं को खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वारियर फुटबाल क्लब के सचिव महेन्द्र सिह बिष्ट ने कहा कि जब आप टीम में फुटबॉल खेलते हैं तो पूरी टीम एक निश्चित लक्ष्य के लिए दौड़ रही होती है, इससे टीम फिटनेस तो बढ़ती ही है, साथ ही एक-दूसरे के साथ समन्वय बैठाने से टीम भावना और शेयरिंग भी बढ़ती है। इसका लाभ जीवन के अन्य पहलुओं में भी मिलता है। मैदान में सीखे हुए सबक बंद कमरों में बैठ कर पढ़ाए गए पाठ से ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। प्रारम्भ समूह के सदस्य पियूष नेगी ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण की सराहना की। यहाँ किट वितरण कार्यक्रम में विनय तड़ागी, राहुल मुस्युनी, योगेश नेगी, लोकेश आदि सहित संस्था के सदस्य तथा खिलाड़ी मौजूद रहे।
Related Posts
माल्टा का समर्थन मूल्य घोषित
- Tulsi Ram
- January 3, 2024
- 0