आग से फिर धधके टिहरी जिले के जंगल 

टिहरी। टिहरी जनपद में टिहरी के चवाल खेत, बुडोगी का डांडा, पोखाल रेंज के खैट पर्वत के आसपास असेना, टिपरी क्षेत्र सहित विभिन्न रेंजों के जंगलों में आग लगने से वन संपदा को नुकसान हुआ है। कल शाम जिला मुख्यालय के पास चवाल खेत में शॉर्ट सर्किट होने के बाद बुडोगी का डांडा में जगंल में आग फैल गई। वनकर्मियों द्वारा देर रात तक आग बुझाने के प्रयास किये गये। समय रहते वन कर्मियों के प्रयास से बुडोगी का डांडा और चवाल खेत के बस्तियों को आग से बचाया गया।

टिहरी की उप प्रभागीय वनाधिकारी रश्मि ध्यानी ने बताया कि मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग को बुझा दिया गया था लेकिन इसके बाद कुछ अज्ञात लोगों ने जंगल में आग लगा दी जिससे आग फैल गई। बाइट-1 रश्मि ध्यानी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, टिहरी वहीं, वनों में आग लगने से जनजीवन में भी इसका प्रभाव पड़ा है। जिला अस्पताल बौराड़ी के चिकित्सा अधीक्षक अमित राय ने बताया कि धुएं के कारण रोगियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। एलर्जी और दमा के मरीजों को सांस लेने में दिक्कतों कि ज्यादा शिकायतें आ रही है। बाइट-2 डॉ. अमित राय, चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल बौराड़ी

Leave a Reply