प्रदेश में चारधामों में दर्शन के लिए यात्रियों की दैनिक निर्धारित सीमा को समाप्त कर दिया गया है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जानकारी दी कि वर्तमान में चारों धामों में भीड़ सामान्य है जिसको देखते हुए सरकार ने जनहित में यह निर्णय लिया है। इसके तहत यात्रियों की सुविधा के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में चारो धामों के दर्शन के लिए जो कोटा निर्धारित किया गया था, उसे समाप्त कर दिया गया है। अब यात्री ऋषिकेश और हरिद्वार के रजिस्ट्रेशन काउन्टर में खुद उपस्थित होकर चारधाम या किसी भी धाम का सीधे रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर सकते हैं। यह आदेश चारों धामों में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल प्रभाव से लागू होगा। गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष चारधाम यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।