मुरादाबाद। मुरादाबाद सहारनपुर रेल खंड में अगले सात दिन रेल यात्रियों का सफर मुश्किल भरा हो सकता है । दरअसल सहारनपुर रेल खंड के रुड़की यार्ड में नान इंटर लॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने अगले सात दिन तक बंदे भारत सहित 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है । साथ ही कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और कुछ ट्रेनों डायवर्ट मार्ग से चलाया जा रहा है । उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद सहारनपुर रेलखंड का रुड़की स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को ध्यान रखते हुए यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नान इंटर लॉकिंग का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। कार्य के पूर्ण होने के बाद रुड़की में चार प्लेटफार्म बन जायेगे फिलहाल तीन प्लेटफार्म है । रेलवे ने बंदे भारत सहित बाइस यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है । इसके अलावा 12 ट्रेनों को बड़े स्टेशनों पर कुछ अतरिक्त समय रोकने के साथ ही 18 ट्रेनों का डायवर्ड किया गया है ।