देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर माननीय राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल जी से भाकियू एकता शक्ति उत्तराखंड का प्रतिनिधि मंडल मिला। भाकियू एकता शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा ने माननीय सांसद जी को शाल औढ़ाकर और सच्चे मोतियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद सांसद जी को एक ज्ञापन दिया जिसमें मांग की गई कि स्थानीय हरिद्वार बाईपास निकट कारगी चैंक से कूड़ाघर डंपिंग जोनं हटाया जाये और क्षेत्रवासियों को होने वाली महामारी से बचाया जाये। इसके अतिरिक्त मेन रोड पर जो कूड़े की गाडियां खड़ी रहती है, उनको हटाकर साफ सफाई कराई जाये। क्योंकि 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है, और पंजाब और हरियाणा, यूपी आदि जगहों से शिवभक्त कांवड़िए, इसी मार्ग से गुजरते हैं।, माननीय सांसद जी ने नगर निगम के अधिकारियों को तुरन्त फोन पर आदेश दिया कि तुरंत इस कार्य को किया जायें और वहां के दुकानदारों को तुरन्त राहत पहुंचाई जाये और उनसे वार्ता कर उनकी समस्याओं का निदान किया जाए। इसके अतिरिक्त देहरादून की सडकें और गलियां तुरन्त बनवाई जाये।
Related Posts
बैंक से 22 लाख चुराकर भाग रहे युवक को एसएसबी ने दबोचा
- Ganesh Tariyal
- July 27, 2024
- 0
डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक छात्रा को मिलेगी 2850 की धनराशि
- Ganesh Tariyal
- January 18, 2024
- 0
सीजनल इन्फ्लुएंजा के सात संदिग्ध मरीज मिले
- Tulsi Ram
- December 30, 2023
- 0