टिहरी गढ़वाल में 78वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से मनाया

टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल में 78वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राआंे द्वारा प्रातः प्रभातफेरी निकाली गई एवं देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर संबंधित विभागाध्यक्ष/कार्यालाध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर नई टिहरी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने समस्त वीर सपूतों को याद करते हुए जनपदवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा देशवासियों को संबोधित भाषण में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सबकी सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोई भी काम और कोई भी व्यक्ति छोटा बड़ा नही होता है, दिल में काम करने का जज्बा होना चाहिए। विकसित भारत विजन को लेकर हम सबकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। हमारे द्वारा अपने-अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पूर्ण जिम्मदारी के साथ निर्वहन करना ही सच्ची देशभक्ति है।

इस मौके पर पुलिस जवानों की एक टुकड़ी द्वारा वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। वहीं स्कूली छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। जिलाधिकारी द्वारा स्कूली छात्राओं को सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा पुलिस लाइन चंबा में झण्डारोहण कर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी द्वारा विकास भवन नई टिहरी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों को अपने दायित्वों के निर्वहन में कोताही न बरतने तथा समयान्तर्गत काम को निष्पादित करने को कहा। इस अवसर पर विकास भवन परिसर में स्थापित सभी विभागों के अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा विकास भवन से कलेक्ट्रेट परिसर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इस मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम के.के. मिश्रा, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, मीडिया बंधु, छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply