लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024: केंद्रित समूह चर्चा कार्यक्रम आयोजित

देहरादून। श्रीराम धर्मशाला, दीपलोक कॉलोनी, वार्ड संख्या-35, देहरादून में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड राज्य के सम्मानित नागरिकों-मतदाताओं के लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 विषयक ज्ञान, दृष्टिकोण और अभ्यास का अन्तिम चरण सर्वेक्षण-2024 केंद्रित समूह चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

    कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर निदेशक, अर्थ एवं संख्या, उत्तराखण्ड पंकज नैथानी, द्वारा किया गया। उन्होंने अवगत कराया कि निर्वाचन आयोग प्रत्येक लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव से पूर्व तथा बाद में एक सर्वेक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है, जिसमें मतदाताओं से विभिन्न विषयों पर उनकी राय जानी जाती है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक जनपद में एक एफजीडी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें मतदाताओं से प्रत्यक्ष रूप से आमने-सामने होकर चयनित 08 बिन्दुओं पर उनके विचार जाने जाते हैं। अर्थ एवं संख्या निदेशालय से आये अर्थ एवं संख्याधिकारी गोपाल गुप्ता एवं लक्ष्मी चन्द द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं से मतदाता सूची, मतदान स्थल पर सुविधाओं, मतदान प्रतिशत बढ़ाने, दिव्यांग एवं निःशक्त मतदाताओं की संख्या में वृद्धि करने, मतदान को पारदर्शी एवं पक्षपात रहित बनाने आदि के दृष्टि से उनके विचार जानने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द प्रसाद देवली, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शम्भू प्रसाद सती तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय से अपर सांख्यिकीय अधिकारी बृजपाल सिंह, नवीन कुमार, अन्य कार्मिक मोहित भण्डारी, शैलेन्द्र कुमार, नगमा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में दीपलोक कॉलोनी, वार्ड संख्या-35 के पूर्व पार्षद संगीता गुप्ता, अनुराग गुप्ता, बी0एल0ओ0 वीणा वर्मा सहित काफी संख्या में मतदाता उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एस0के0 गिरि द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी मतदाताओं से मतदान अनिवार्य रूप से करने की अपील की गयी।

Leave a Reply