टिहरी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने मंगलवार को वर्चुलल माध्यम से राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी ने राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कहा कि विगत दिवस जनपद अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना के चलते जनपद में राज्य स्थापना दिवस सादगी से मनाया जायेगा।
जनपद मुख्यालय में पी.आई.सी बौराड़ी में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सभी एसडीएम, एएमए जिला पंचायत एवं ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत शहीद स्मारकों में साफ-सफाई एवं साज-सज्जा करने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों एवं चिन्ह्ति आंदोलनकारियों को आमंत्रित एवं सम्मानित करने को कहा। इसके साथ ही कार्यालयों, शहीद स्मारकांे, बाजारों में साफ-सफाई करने राजकीय भवनों, जीएमवीएन कार्यालयों आदि को प्रकाशमान करने, विभिन्न विभागों एवं ग्राम पंचायतों में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियांे को सम्मानित करने हेतु सूची भेजने तथा मिनट टू मिनट कार्यक्रम बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
बैठक में एडीएम के.के. मिश्रा, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भौतिक/ वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।