केदारनाथ। केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव के मतदान की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रचार प्रसार तेज होता जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि उन्हें लगातार जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने ऊखीमठ गांधीनगर संसारी चुन्नी मंगोली, डूंगर सेमाना, पठली, आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने कहा केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। जन सुविधाओं को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ धाम का भव्य तरीके से निर्माण कार्य संपन्न हो रहा है। केदारपुरी को एक दिव्य और भाव धाम के तौर पर विकसित करने के लिए काम चल रहा है केदारनाथ धाम का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि जिस तरह से जनसमर्थन मिल रहा है, इससे साबित है कि भाजपा केदारनाथ में जीत हासिल करेगी। उनका कहना है कि उन्होंने गुगली, कलकोठी ,अगस्तमुनि,गबनी और कई स्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में आम जनमानस को बताया। उनका कहना है कि केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है सबसे बड़ी बात है कि केंद्र सरकार ने केदारनाथ के विकास के लिए जिस तरह से काम किया है लाखों की तादाद में आने वाले श्रद्धालु देख रहे हैं । आज केदारपुरी बहुत ही दिव्य और भव्य तरीके से बनकर तैयार हो रही है । इस मौके पर उन्होंने आम लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी थी। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने आम लोगों से जन समर्थन मांगा।
रोड शो में जिला अध्यक्ष महावीर पंवार, विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, राज्यमंत्री चंडी प्रसाद, मंडलमहामंत्री दलवीर, संदीप पुष्पवाण सलाहकार प्रधान संगठन, रेखा रावत, वरिष्ठ दिनेश तिवारी, हेमलता नौटियाल, विजय राणा, नंदन रावत आदि लोग मौजूद रहे।