पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पौड़ी में ट्रैक रूट्स का किया जा रहा निर्माण

पौड़ी। पौड़ी में इको टूरिज्म और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के वन विभाग और पर्यटन विभाग के प्रयासों से ट्रैक रुट्स का निर्माण करवाया जा रहा है। पर्यटन के क्षेत्र में विभागीय समन्वय कर रहे प्रभागीय वनाधिकारी स्वप्निल अनिरुद्ध ने कहा कि पर्यटन नगरी पौड़ी में इको टूरिज्म और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे पर्यटक देव दर्शन के साथ ही प्रकृति का भी दीदार  कर पाएंगे। इस इको टूरिज्म के तहत पौड़ी में झंडीधार, उल्खागड़ी, रानीगढ़ और दीबा देवी जैसे ट्रेकिंग रूट्स को पर्यटन विभाग और वन विभाग के द्वारा विकसित किया जा रहा है। इनमे से अधिकतर ट्रेकिंग रूट्स पर अपने अंतिम चरण में हैं।

Leave a Reply