करोड़ों की लागत से देश में खोले जाएंगे 85 नये केंद्रीय और नवोदय विद्यालय

 दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पांच हजार 872 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने और कर्नाटक के शिवमोग्गा के केंद्रीय विद्यालय के विस्तार को मंजूरी दे दी है। आज नई दिल्ली में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से देश में लगभग 82 हजार 560 छात्रों को सस्ती, उच्च गुणात्‍मक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस निर्णय से पांच हजार 388 नियमित पदों का सृजन होगा।

अश्विनी वैष्‍णव ने यह भी घोषणा की है कि नवोदय विद्यालय योजना के अंतर्गत देश के बाकी बचे जिलों में 28 नए नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे। इससे 15 हजार 680 से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे और एक हजार 316 नियमित पदों का सृजन होगा। नए नवोदय विद्यालयों के लिए दो हजार 360 करोड़ रुपये स्‍वीकृत किये गये हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि सभी केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय को पीएम श्री स्कूल के रूप में नामित किया गया है। 

Leave a Reply