यूथ कांग्रेस ने किया यंग इंडिया बोल सीजन 5 का विमोचन

रामनगर। युवा कांग्रेस ने रामनगर में प्रेस वार्ता की। इस दौरान युवा कांग्रेस ने पूरे प्रदेश भर में यंग इंडिया बोल सीजन 5 का भी विमोचन किया। जिसके तहत हर एक युवा को अपने विचार व्यक्त करने का एक अच्छा मौका दिया जा रहा है। युवा कांग्रेस ने कहा देश में बढ़ती बेरोजगारी, रोजगार को लेकर युवा अपनी आवाज बुलंद कर सकता है।

यंग इंडिया बोल के जरिये युवाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है। इस मंच के जरिये युवा अपनी बात जनप्रतिनिधियों के साथ ही सरकार तक पहुंचा सकते हैं। युवा कांग्रेस के नेताओं के कहा यंग इंडिया बोल में अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभाग करना चाहिए। सभी को इस बेहतर मौके का फायदा उठाना चाहिए। युवा कांग्रेस के नेताओं ने युवाओं से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की। इसके लिए एक एप भी जारी किया गया है। जिस पर युवा अपनी बात रख सकते हैं।

यंग इंडिया बोल सीजन 5 का भी विमोचन के साथ ही युवा कांग्रेस के नेताओं ने उत्तराखंड सरकार पर भी निशाना साधा। युवा कांग्रेस के नेताओं ने उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष ,ब्लॉक प्रमुख, व ग्राम प्रधानों को प्रवेक्षित नियुक्त करने पर सरकार की निंदा की। युवा कांग्रेस ने कहा सरकार भेदभाव की नीति का पालन कर रही है। सरकार द्वारा ही अपनी पार्टियों के ही पदाधिकारी जिला अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधानों को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द ग्रामीण व नगर पालिका चुनाव कराने की मांग की।

Leave a Reply