टिहरी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार को लेकर जनपद टिहरी में 12 जनवरी से 14 जनवरी, 2025 तक प्रचार वैन तथा 15 जनवरी से 17 जनवरी, 2025 तक मशाल रैली के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल दीपक रावत ने बताया कि दिनांक 12, 13 एवं 14 जनवरी, 2025 को 38वें राष्ट्रीय खेलों से संबंधित 03 प्रचार वैन जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में प्रचार प्रसार करेंगी। इनमें एक प्रचार वैन कीर्तिनगर-देवप्रयाग-नरेंद्रनगर-उत्तरकाशी, दूसरी जाखणीधार-प्रतापनगर-थौलधार-उत्तरकाशी तथा तीसरीघनसाली-नई टिहरी-चंबा-जौनपुर- उत्तरकाशी में प्रचार प्रसार करेगी। प्रचार वाहन क्षेत्रों में जाकर खेलों की जानकारी देगा टौर खेलों से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा। इन वाहनों में राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मस्कट मौली भी शामिल है। इसके साथ ही दिनांक 15, 16 एवं 17 जनवरी, 2025 को मशाल रैली का कार्यक्रम होगा, जिसका रूट चार्ट घनसाली-टिहरी-चम्बा-नरेन्द्रनगर-थौलधार से होते हुए उत्तरकाशी होगा।