चमोली। पंच बदरी में से एक आदि बदरी मंदिर समूह के कपाट 16 दिसंबर को शाम आठ बजे श्रद्धालूओं के लिए बंद कर दिये जाएंगे। यह निर्णय मंदिर समिति की बैठक में लिया गया। वीरेंद्र प्रभू की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में हुई मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया गया कि 16 दिसंबर को ब्रह्म मूहूर्त में श्रंगार दर्शन और अर्घ्य पूजा के बाद मंदिर परिसर में बने मंच पर क्षेत्रीय विद्यालयों एवं ममंदलों के धर्म और संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और रात्रि में परंपरा अनुसार कड़ाह भोग और निर्वाण दर्शन उपरांत ठीक आठ बजे मंदिर के कपाट एक माह के लिए बंद कर दिये जाएंगे।आपको बता दे कि आदिबदरी मंदिरसमूह के कपाट पौस माह में एक माह के लिए बंद रखने तथा माघ माह के प्रथम दिन कपाट खोलने की परंपरा है।
Related Posts
मकान के ऊपर गिरी चट्टान, एक मजदूर की मौत
- Ganesh Tariyal
- July 16, 2024
- 0
जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी समस्याएं
- Ganesh Tariyal
- December 11, 2023
- 0