देहरादून। व्यावसायिक शिक्षा के तहत छात्रों को हुनरमंद बनाने के लिए राजकीय इंटर कालेज किशनपुर देहरादून छात्रों के लिए व्यावसायिक पाठृयक्रम संचालित कर रहा है। इसी के तहत आज कक्षा 9 से कक्षा 11 तक के छात्रों ने स्कूल में चल रहे ब्यूटीशियन पाठ्यक्रम के तहत शैक्षिक भ्रमण किया और इससे सम्बंधित ज्ञान अर्जित किया। प्रधानाचार्य रमेशचंद्र उनियाल ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों के दल को रवाना किया। इस दौरान छात्रों ने सुपर स्टोर में जाकर रिटेल की बारीकियों को समझा। इसके साथ ही छात्रों ने मास्टर आफ हेयर संस्था में जाकर ब्यूटीशिन की बारिकियों, ब्यूटीशिन के बढ़ते बाजार की भी जानकारियां हाशिल की। छात्रों ने बाजार रिटेल शिक्षक निधि सोलंकी और ब्यूटीशियन नीलम मधवाल के निर्देशन में रिटेल के बढ़ते बाजार और ब्यूटीशियन की जानकारियां हासिल की। इस दौरान राकेश काला, डीएस नेगी, अरूण सिंह, सेठपाल रावल, मोहनदेव समेत सैकड़ों छात्र और शिक्षक मौजूद रहे।
Related Posts
रीजनल पार्टी ने की फर्जी डाक सेवकों के खिलाफ मुकदमे की मांग
- Ganesh Tariyal
- October 15, 2024
- 0
बदरीनाथ में 9 व 10 अगस्त को मनाई जाएगी नर-नारायण जयंती
- Ganesh Tariyal
- August 7, 2024
- 0