कृषि मंत्री और किसान के बीच एमएसपी गारंटी पर हुई महत्वपूर्ण बैठक

चंडीगढ़।  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल और किसान संगठनों के बीच फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी बनाने की प्रमुख मांग सहित अन्य मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बैठक मुख्य रूप से एमएसपी की कानूनी गारंटी पर केंद्रित थी और सभी किसान नेताओं ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी चर्चा सकारात्मक होगी। अगली बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में होगी। किसान संगठन पिछले एक साल से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

Leave a Reply