काशीपुर। एक अगस्त से होने वाले भूमि बचाओ आंदोलन को सफल बनाने के लिए व्यापार मंडल ने भी अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही है। साथ ही कहा है कि एक अगस्त को बाजपुर के समस्त व्यापारी भूमि प्रकरण पर सरकार के विरोध में आधा शटर बंद रखेंगे और भूमि बचाओ आंदोलन को समर्थन देंगे।
शनिवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष गणेश खुल्लर अपनी टीम के साथ भूमि बचाओ मुहिम से जुड़े कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने एक अगस्त से शुरू होने वाली मुहिम को अपना समर्थन देने की बात कही। खुल्लर ने कहा कि सरकार क्षेत्र के किसान, व्यापारी और मजदूरों का हक छीन रही है, लेकिन लोग अब अपना हक लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन के समर्थन में सभी व्यापारी एक अगस्त को अपना आधा शटर बंद रख सरकार का विरोध करेंगे और आंदोलन में अपनी सहभागिता भी करेंगे। वहीं पूर्व प्रधान रजनीत सिंह सोनू ने कहा कि यह आंदोलन इस बार सफल होगा, क्योंकि वृहद स्तर पर इस मुहिम को समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज टेम्पो यूनियन ने भी अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि अब यह आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक सरकार अपना यह फरमान वापस नहीं ले लेती।
एसडीएम से मिला भूमि प्रभावितों का प्रतिनिधिमंडल
बाजपुर। एसडीएम राकेश तिवारी से भूमि प्रभावितों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। एसडीएम ने भूमि प्रभावितों से 1 अगस्त से होने वाले आंदोलन को स्थगित करने के लिए कहा। एसडीएम ने कहा कि जल्द ही उनकी डीएम के साथ बैठक है। वह सारे मुद्दे को उनके समक्ष रख हल कराने का प्रयास करेंगे। एसडीएम ने भूमि प्रभावितों से पत्रावलियां लेकर अपने पास रखीं और आश्वस्त किया कि इस मुद्दे पर डीएम जरूर कुछ करेंगे। वहीं भूमि प्रभावितों ने दो टूक कहा कि उनका यह आंदोलन अब तभी रुकेगा, जब उनकी भूमि पर भूमिधरी अधिकार पुनः मिलेंगे। उन्होंने कहा कि एर अगस्त से आंदोलन विधिवत शुरू होगा। कहा कि जिस अधिकारी को जो बात करनी हो, वह आंदोलन के मंच पर आकर सबके समक्ष करे। प्रतिनिधिमंडल में राजेश सिंघल, हरमंदर बरार, जगतार बाजवा, रजनीत सिंह सोनू, दर्शन गोयल, अजीत प्रताप रंधावा, पिंकू, बिजेंद्र डोगरा, अचल कोरंगा आदि शामिल रहे।