टिहरी। जिला सभागार नई टिहरी में विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जनपद के 19 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इसमें चम्बा ब्लॉक के 16 एवं जाखणीधार ब्लॉक के 3 ग्राम पंचायतों के प्रधान शामिल हैं। इसके साथ ही 02 निक्षय मित्रों, 02 डॉट्स सर्वोटर एवं 01 टीबी चैम्पियन्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 332 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त कर दिया गया है तथा वर्ष 2025 तक पूरे जनपद को टीबी मुक्त करने हेतु रणनीति बनाकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने टीबी के सामान्य लक्षण दिखाये देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने तथा जनपद को टीबी मुक्त करने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा सभी से की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने क्षय रोग के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि क्षय रोग, जिसे आमतौर पर टीबी भी कहा जाता है, एक संक्रामक बीमारी है। यह माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक जीवाणु के कारण होती है, जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है। लेकिन यह शरीर के अन्य अंगों जैसे कि किडनी, रीढ़ और मस्तिष्क को भी प्रभावित कर सकती है। यह रोग फेफड़ों या गले में टीबी से संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने, बोलने एवं गाने से हवा के माध्यम से फैलती है। इसके सामान्य लक्षण खांसी, जो कई हफ़्तों तक जारी रहती है, खांसी के साथ बलगम या खून आना, सीने में दर्द, बुखार, वजन कम होना, रात में पसीना आना है।
उन्होंने कहा कि टीबी एक गंभीर समस्या है तथा समय पर इलाज न किया जाए, तो यह जानलेवा हो सकती है। क्षय रोग का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं से किया जाता है। उन्होंने कहा कि टीबी का इलाज संक्रमित व्यक्ति दवाओं को बीच में न छोडे़। अगर इलाज के दौरान एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ जाये, तो अपना ट्रीटमंेट कार्ड साथ लेकर जायें, इस कार्ड से पूरे भारत में कहीं भी दवा ले सकते हैं।
विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सुमन पार्क तक छात्र-छात्राओं/प्रशिक्षकों के द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी जितेन्द्र भण्डारी, डीपीआरओ एम.एम.खान सहित ग्राम प्रधान, निक्षय मित्र, टीबी चैम्पियन, डॉट सर्पोटर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।