जनसमस्याएं समय पर हल करें

रुद्रप्रयाग। तहसील सभागार जखोली में आयोजित तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल ने विभागीय अधिकारियों को दर्ज समस्याओं का समय पर निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि, फरियादी एक विश्वास के साथ अपनी शिकायत लेकर पहुंचता है। इसलिए विभागीय अधिकारी सभी समस्याओं को गंभीरता से सुने और निस्तारित करते हुए एक प्रति कार्यालय को भी प्रेरित करें। तहसील दिवस में 22 शिकायतें दर्ज हुईं, जिसमें 10 का निस्तारण किया गया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सकलानी ने मयाली बाजारों में बंदरों के आतंक से आमजन के परेशान होने और गोर्ती गांव के शांति लाल ने कुरमगा-गोर्ती पेयजल योजना से गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत की। जबकि धरियांज के उमेद सिंह रौथाण ने गुप्तकाशी-मयाली मोटर मार्ग पर गांव तक सड़क निर्माण करने की मांग की। पालाकुराली गांव के वयोवृद्ध डा. गुलाब सिंह राणा ने जीआईसी गोर्ती में शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति और मोटर मार्ग निर्माण से क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग की मरम्मत की गुहार लगाई। ग्राम पंचायत ललूड़ी की ग्राम प्रधान शीला भंडारी ने ललूडी से जखोली मुख्यालय तक मुख्य पैदल मार्ग का निर्माण जिला योजना में कराने और ठलधार नामी तोक में बरसात में टूटे पैदल मार्ग का पुनर्निर्माण करने की मांग की। इसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपे। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों की समस्याएं तत्परता से निस्तारित करना है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply