शाहजहांपुर / जिला प्रशासन ने लोन की अदायगी नही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। एडीएम एफआर अरविंद कुमार ने अधिकारियों के साथ अल्हागंज पहुंचकर एक फैक्ट्री को सील कर दिया है। एडीएम ने बताया कि आर के इंटरप्राइजेज के नाम से फैक्ट्री है जहां पर मूंगफली से संबधित काम होता है। उन्होंने बताया कि फर्म के नाम पर फैक्ट्री के मालिक ने एक बैंक से 25 लाख 50 हजार रुपये का लोन लिया था। जिसको लंबा समय बीत जाने के बाद भी अदा नही किया गया। बैंक की तरफ से जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई थी। एडीएम ने बताया कि बड़े बकायेदारों पर जिला प्रशासन द्वारा वसूली के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
सरकारी लोन जमा न करने पर ADM ने सील कराई फैक्ट्री
