शराब तस्करी कर रहे नेपाली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने में महज अब कुछ दिन शेष रह गए हैं, लेकिन यात्रा मार्गों पर शराब पहुंचाने को लेकर शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में पुलिस ने भी चैकसी बरतनी शुरू कर दी है। अवैध शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय करने वालों के विरुद्ध पुलिस की ओर से सघन अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को चैकिंग के दौरान थाना गुप्तकाशी पुलिस ने अर्जुन गिरी पुत्र खेमराज गिरी निवासी नेपाल हाल निवास नाला को 18 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि अक्सर नेपालियों को मेहनतकश माना जाता है और वे शारीरिक श्रम करने में दक्ष होते हैं, मगर कुछ नेपाली ऐसे धंधे को छोड़ कम मेहनत में ही अधिक मुनाफा करने के चक्कर में रहते हैं और इनके द्वारा शराब तस्करी को अपना हथियार बनाते हुए इन शराब की बोतलों को यात्रा अवधि में यात्रा रूटों पर ले जाकर अधिक मूल्य में बेचकर कम मेहनत से ही मुनाफा कमाने का है। पुलिस स्तर से इस प्रकार का कृत्य करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। उन्होंने केदारघाटी की जनता से अपील की कि केदारनाथ धाम यात्रा में शराब की तस्करी करने वालों की शीघ्र सूचना पुलिस को दें, जिससे समय पर कार्यवाही की जा सके।

Leave a Reply