बागेश्वर। रेडक्रॉस टीम ने तहसील के कफलढूंगा गांव पहुंचकर आपदा पीड़ित को सहायता सामग्री उपलब्ध कराई। कफलढूंगा में ग्रामीण बहादुर गिरी का आवासीय मकान बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था। रेडक्रॉस सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी के नेतृत्व में रविवार को टीम पीड़ित परिवार के पास पहुंची और राहत सामग्री प्रदान की। इसमें पीड़ित परिवार को हाइजीन किट, बर्तन सेट, कंबल और तिरपाल आदि सामग्री दी गई। इस दौरान जगदीश खोलिया, प्रमोद जोशी, अनिल पंत आदि मौजूद रहे।
आपदा प्रभावित 33 परिवारों को बांटी राहत सामग्री
बागेश्वर। धूपी नौलिंग फाउंडेशन ने दुग नाकुरी क्षेत्र के सकन्यूड़ा, किड़ई, ओलियागांव इलाकों में 33 आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की।
पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने फाउंडेशन की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले में भारी बारिश से काफी मकानों को नुकसान हुआ है। प्रशासन आपदा पीड़ित लोगों तक तेजी से नहीं पहुंच रहा है। धूपी नौलिंग फाउंडेशन की ओर से आपदा प्रभावित इलाके के लोगों को राहत सामग्री देने से काफी मदद मिलेगी। धूपि नौलिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष भगवत सिंह चौहान ने कहा कि वह आगे भी लोगों की मदद करते रहेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुरेश खेतवाल, सुंदर मेहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन भट्ट, प्रधान नीमा देवी आदि मौजूद रहे।