छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध व नशे के दुष्प्रभावों सहित विभिन्न विषयों पर किया जागरूक

अल्मोड़ा। सोमेश्वर पुलिस की महिला उपनिरीक्षक मोनी टम्टा द्वारा राजकीय इन्टर कॉलेज खर्कवाल गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक कर जीवन में हमेशा नशे से दूर रहने तथा गांव या आसपास नशे से सम्बन्धित सामग्री बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने हेतु बताया गया।

पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और बचाव के उपाय बताए गए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर यातायात नियमों व एमवी एक्ट के प्रावधानों की जानकारी देकर यातायात नियमों का हमेशा पालन करने और बालिग होने तक वाहन नहीं चलाने की उचित हिदायत दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस हेल्पलाइन नम्बर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्प लाईन नम्बर 1930, महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर तत्काल इन नम्बरों पर सूचना देने हेतु बताया गया।

छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सभी आनलाईन सुविधाओं, महिला सुरक्षा फीचर गौरा शक्ति व एसओएस बटन की उपयोगिता के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

Leave a Reply