धामी ने चमोली को दी 40.58 करोड़ के विकास योजनाओं की सौगात

उत्तराखण्ड हेराल्ड। देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में आयोजित ईजा वैणी महोत्सव में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के विभिन्न विकास कार्यो का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने चमोली में 40.58 करोड़ की 13 विकास योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार निरतंर विकास कार्य कर रही है और सरकार सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने जनपद में 864.46 लाख लागत की चार योजनाओं का किया लोकार्पण किया मुख्यमंत्री धामी ने जिन योजनाओं का लोकार्पण किया, उसमें राइका भराडीसैंण का मुख्य भवन लागत 141.84 लाख, राइका कांसवा में मुख्य भवन निर्माण लागत 284.40 लाख, बछेरधार से बछेर गांव तक 3 किमी मोटर मार्ग निर्माण लागत 204.17 लाख, पुलना से घांघरिया पैदल मार्ग पर रैलिंग, स्टोन सेटपेवमेंट एवं सतह मरम्मत कार्य लागत 234.05 लाख शामिल है। साथ ही राइका रैंस चोपत में मुख्य भवन निर्माण लागत 257.30 लाख, पोखरी में विशालखाल आली मोटर मार्ग के जंक्शन पर सरफेस पार्किंग निर्माण लागत 109.34 लाख, राजकीय पॉलीटेक्निक कुलसारी की बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य लागत 204.18 लाख, नारायणबगड पंती में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य लागत 179.44 लाख, सिमली-शैलेश्वर मोटर मार्ग के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य लागत 138.59 लाख, कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग से कपीरी-किमोली मोटर मार्ग का सुरधारीकरण एवं डामरीकरण लागत 105.42 लाख, हरमनी-रांगतोली-लांसी मोटर मार्ग का सुधारीकरण लागत 693.71 लाख, देवखाल-उड्डामांडा-पाटियू-सिमलासू मोटर मार्ग का सुधारीकरण लागत 647.74 लाख, कुलसारी से गैरवारम मोटर मार्ग सुधारीकरण लागत का शिलान्यास किया।

Leave a Reply