उत्तराखण्ड हेराल्ड। पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में ईजा, बैंणी महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिलों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने पौड़ी के लिए 125.70 करोड़ की लागत की 57 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने 46.36 करोड़ की कुल 22 योजनाओं का लोकार्पण जबकि 79.34 करोड़ रुपये की 35 योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री के विजन 2047 तक विकसित भारत निर्माण के संकल्प पर कार्य कर रही है। इसी के दृष्टिगत राज्य सरकार ने महिलाओं, युवाओं,गरीबों,आदिवासियों, किसानों आदि सभी के हित में बड़े फैसले लिए हैं और लगातार राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश लगातार चहुंमुखी विकास के साथ ही क्रांतिकारी परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री के विराट व्यक्तित्व से भारत वैश्विक नेतृत्व देने की स्थिति में है तो दूसरी ओर अनके मार्गदर्शन में देश में विकास की गति तीव्रगति से चल रही है। रावत ने कहा कि भारत की गौरवशाली पंरपरा और विरासत के दर्शन हो रहे हैं व उस पर सभी भारतीय गर्व करने लगे हैं। कहा कि आज देश का हर नागरिक जाति, संप्रदाय, क्षेत्रवाद, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में जुटा हुआ है । सांसद ने कहा कि चाहे मोटे अनाज के उपयोग को बढ़ावा देने की बात हो, चाहे लोकल फॉर वोकल या फिर स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत सभी क्षेत्रों में लोग प्रधानमंत्री के आग्रह पर राष्ट्र निर्माण में जुट जाते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, उप सचिव भारत सरकार कौशलेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, क्षेत्र पंचायत प्रमुख पौड़ी दीपक खुगशाल व खिर्सू भवानी गायत्री सहित कई लोग मौजूद थे।
Related Posts
देवभूमि आध्यत्म और योग भूमि
- Tulsi Ram
- December 3, 2023
- 0