गुरुद्वारा जटाशंकर में श्रद्धा पूर्वक मना बैसाखी पर्व

गोरखपुर। सिख धर्म का खालसा साजना दिवस बैसाखी पर्व आज गोरखपुर शहर के प्रमुख ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर में बड़े श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जहां गुरबाणी कीर्तन, पाठ व बोले सो निहाल के जयकारों की गूंज रही, वही सेवा सुमिरन में तल्लीन संगत का गुरु के प्रति निष्ठा का भाव देखने लायक रहा। खालसा साजना दिवस बैसाखी पर्व को लेकर गुरुद्वारा जटाशंकर को बहुत ही भव्य रूप से सजाया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ से हुई। उसके बाद हजूरी रागी मनप्रीत सिंह खालसा, गुरुद्वारा मोहद्दीपुर के रागी रसपाल सिंह फिर लखनऊ से आए रागी प्रीतम सिंह तथा यमुना नगर से पधारे रागी भाई हरप्रीत सिंह के जत्थों ने गुरबाणी का मधुर कीर्तन गायन कर सबको दिवस विशेष की बधाई देते हुए गुरु के बताए उपदेशों पर चलने की प्रेरणा दी। कीर्तन के पश्चात कथा वाचक असिस्टेंट प्रोफेसर गुरमीत सिंह खालसा ने खालसा साजना दिवस के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए गुरु उपदेश व भक्ति मार्ग पर चलने की सलाह दी।

Leave a Reply