कन्नौज। कन्नौज जिले में आज देर शाम “गंगा दशहरा” के पुनीत अवसर पर “गंगा महोत्सव” कार्यक्रम का भव्य आयोजन मेंहदी घाट पर हुआ l आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण एवं जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर वाराणसी के आचार्यों द्वारा विधिविधान से गंगा आरती कराई गयी l इस मौके पर भक्तों के जयकारों एवं शंखनाद से पूरा मेहंदी घाट गूंज उठा l फर्रुखाबाद की प्रसिद्ध भजन लोक गायिका आस्तिक मिश्रा व उनकी टीम मंडली द्वारा गंगा गायन कर लोगों में उत्साह, वर्धन किया l जिसका दृश्य देखकर लोगो का मन काफ़ी प्रफुल्लित हुआ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मंत्री को अंग वस्त्र तथा तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। श्री अरुण ने सम्बोधन में कहा कि आज बहुत ही मनोरम दृश्य देखने को मिल रहा है| उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है जो हम सब लोगो को मां गंगा की आरती करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हमारे लिए सांस्कृतिक रूप से भी और धार्मिक रूप से भी बहुत ही महत्वपूर्ण है और सबसे ज्यादा यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हम मां गंगा की सेवा सही मायने में कर रहे हैं। हम लोग आगे बढ़कर गंगा की शुद्धता, अविरलता और निर्मलता को बरकरार रखने के लिए कार्य करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मां गंगा से सभी लोग जुड़े हैं, हमारे जितने भी धार्मिक कार्य होते हैं वह भी मां गंगा से जुड़े हैं | सदियों/प्राचीन समय से मां गंगा की आरती व पूजा अर्चना करते आए हैं। सभी के सहयोग से आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा वीर सिंह भदौरिया, उप जिलाधिकारी सदर अवनीश कुमार गौतम, जिला पर्यटन अधिकारी डॉक्टर मो0 मकबूल सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे l