गोरखपुर में सीएम योगी ने होली पर फाग गीतों का लिया आनंद

गोरखपुर। गोरखपुर में होली के पावन महापर्व पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में फाग गीतों का आनंद लिया और गौ वंश को भस्म व गुलाल लगाकर गौ सेवा भी की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने फाग के गीत गाकर होली मनाई। होली के दिन मुख्यमंत्री का पशु प्रेम देखने को मिला। उन्होंने भीम सरोवर के पास बतखों को और मंदिर की गौशाला के पास मोर को भी दाना खिलाया।

मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर के ग्राउंड में जलाई गई होलिका के पास जाकर वैदिक मंत्र उपचार के बीच होलिका भस्म की पूजा और आरती की।

Leave a Reply