गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर गरीब की जमीन पर किसी ने कब्जा किया है तो तत्काल उसे कब्जा मुक्त कराएं। साथ ही दबंगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में आये लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसके अलावा उन्होंने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने वालों को भी आश्वस्त किया कि सरकार उनके इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। श्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज से जुड़े एस्टीमेट की प्रक्रिया को पूरा करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए। वहीं राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश भी दिया।