बलूचिस्तान। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक हफ्ते के अंदर दूसरा बड़ा हमला हुआ है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया, जिसमें 90 पाक सैनिकों के मारे जाने का दावा किया गया है। यह घटना नोशकी जिले में हुई। बीएलए ने कहा कि उन्होंने आठ बसों के काफिले में से एक बस को आत्मघाती हमले से उड़ा दिया और बाकी बसो में सवार सेना के जवानों को निशाना बनाया है और बसो में आग लगा दी।
हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने दावा किया है कि सिर्फ 5 सैनिकों की मौत हुई है, जो बीएलए के दावे से काफी कम है। बीएलए के इस हमले के बाद से यह साफ हो गया है कि बलूच विद्रोही अपनी आज़ादी की लड़ाई को तेज़ कर रहे हैं और पाकिस्तान पर लगातार दबाव बना रहे हैं। इस हमले से पहले बीएलए ने एक ट्रेन को भी हाइजैक कर लिया था और 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने का दावा किया था।