देहरादून। होली के दिन विकासनगर के एक रेस्टोरेंट में आगजनी के तीन आरोपियों को आज देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वहीं घटना में शामिल दो फरार आरोपियों की भी तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट में होली मनाने से रोकने पर विवाद हुआ था, जिसके बाद सु-नियोजित तरीके से आरोपियों ने रेस्टोरेंट में पहुंचकर, आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान रेस्टोरेंट फूस का बना होने-के-चलते, वह पूरी तरह ,बर्बाद हो गया था।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी की तलाश जारी है ।