देहरादून। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही उत्तराखंड का बजट सत्र शुरू हुआ। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अभिभाषण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के फैसलों और उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि सशक्त उत्तराखंड-सर्वश्रेष्ठ उत्तराखंड का वादा जरूर पूरा होगा। उन्होंने अभिभाषण में समान नागरिक संहिता, राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलने-G-20-ग्लोबल इनवेस्टर्स , पहाड़ों में नई हेली सेवा, पर्यटन विकास का विशेष तौर पर जिक्र किया। राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि सरकार ने साल 2023-2024 में तमाम बड़ी उपलब्धियां अर्जित की। युवा-महिला और पूर्व सैनिक शक्ति के सहारे देवभूमि सर्वश्रेष्ठ और सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक समृद्धि-सामाजिक-अवस्थापना-महिला कल्याण के क्षेत्र में गुजरा साल बहुत चमकदार रहा। साल-2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में उत्तराखंड की उपलब्धियां बहुत मददगार साबित होगी।राज्यपाल ने कहा कि यूसीसी को लाकर सरकार ने सभी धर्म और जातियों की महिलाओं के मान को बढ़ाया है। और उनको सामाजिक-आर्थिक अधिकारों में समानता दी। किसी भी धर्म में संपत्ति में बेटी को बेटे के समान अधिकार-विवाह-तलाक-गुजारा भत्ता मामले में महिलाओं को बराबर के हक़ दिए गए हैं। कैदियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए जेल विकास बोर्ड का गठन किया गया।
राज्यपाल ने कहा कि पहली बार राज्य में मध्य क्षेत्रीय बैठक का आयोजन नरेंद्र नगर (टिहरी) में किया गया। कहा कि ये सरकार की उपलब्धि है कि राज्य में ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस के साथ ही पीस आफ डूइंग बिजनेस भी है। उन्होंने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास के लिए उत्तराखंड अवस्थापना निवेश विकास बोर्ड का गठन किया गया । उन्होंने कहा कि होटल-मोटल-थीम पार्क-रोप वे को प्राइवेट इनवेस्टर्स के जरिये विकसित किया जा रहा। मानसखंड मंदिर माला मिशन में 48 पौराणिक मंदिरों को चुना गया है। इसके तहत पहले दौर में 16 मंदिरों के जीर्णोद्धार-सौन्दर्यीकरण पर कार्य किया जा रहा है। 14 अप्रैल से भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन देश के कई क्षेत्रों से काठगोदाम-टनकपुर के लिए शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर बद्रीनाथ धाम को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पर्यटन के सहारे स्वरोजगार के लिए नई पर्यटन नीति लाई गई है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरिद्वार और मसूरी के जार्ज एवरेस्ट में हिमालयन सफारी को प्रोत्साहन दिया जा रहा। साथ ही चम्पावत में भी हैंग ग्लाइडिंग और पैरा मोटरिंग शुरू की गई है। कैलाश-ओम पर्वत और आदि कैलाश दर्शन के लिए हेली सेवाएँ शुरू की जा रही हैं। पिथौरागढ़ के गुंजी-जोलिंग्कोंग-नबीढांग को इसके लिए तैयार किया जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना को लागू कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में बच्चों का भविष्य और साल खराब न हो इसके लिए अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए परीक्षाफल सुधार परीक्षा शुरू की गई है। उन्होंने राज्य में मेडिकल हेल्थ सेक्टर में कई बड़े-अहम कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है.उधम सिंह नगर में AIIMS के सेटेलाईट केंद्र की स्थापना पर कार्य किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के साथ ही नवीकरणीय उर्जा स्रोतों पर कार्य हो रहे। नई सौर उर्जा नीति-2023 में 5 साल के भीतर 2500 मेगा वाट की सौर ऊर्जा क्षमता विकसित करने का लक्ष्य है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे-अतिक्रमण रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य में 7 हेलीपोर्ट तैयार करने पर कार्य हो रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पीपीपी मोड में ये कदम उठाए जा रहे हैं।
इस साल प्रदेश में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि खेलों की बुनियादी सुविधाओं को तैयार किया जा रहा है। खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए विशेष शिविर लगाने की तैयारी की जा रहे है। वैवरेन्ट विलेज योजना में केंद्र के सहयोग से पिथौरागढ़-चमोली-उत्तरकाशी के 6 ब्लॉक के के 51 गाँवों का चयन किया गया है,यहाँ आर्थिक-बुनियादी ढांचा-कौशल विकास पर कार्य किए जाएँगेउन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में 146 फिल्म निर्माताओं-को शूटिंग के लिए मंजूरी दी गई। 1500 से अधिक फिल्मों-टीवी सीरियल व फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है।