देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बाग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचारों को रोकने में भारत सरकार की विफलता के विरोध में 10 दिसम्बर को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्रवान पर प्रदेशभर के जिला एवं महानगर मुख्यालयों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढते अत्याचारों पर रोक लगाये जाने हेतु केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कोई मदम न उठाये जाने के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्रवान पर कल 10 दिसम्बर को प्रदेशभर के जिला एवं महानगर मुख्यालयों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां पर रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। सत्ता परिवर्तन के उपरान्त बाग्लादेश में हिन्दुओं के साथ सरेआम लूटपाट एवं उनके धार्मिक स्थलों में आगजनी की घटनायें हो रही है तथा केन्द्र की मोदी सरकार बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार पर अल्पसंख्यक हिन्दुओं की रक्षा का दबाव बनाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ स्व0 प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को करारा जवाब देकर अलग बांग्लादेश की नींव रखी थी वही पूरे विश्व में डंका बजने की बात कहने वाली भाजपा सरकार बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है। अपने आप को हिन्दुओं का झंडवरदार कहने वाली आरएसएस और भाजपा बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में चुप हैं, यह भी गम्भीर चिंता का विषय है। कांग्रेस पार्टी पुतला दहन कार्यक्रम के माध्यम से मांग करती है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए भारत सरकार को बांग्लादेश से राजनयिक सम्बन्ध तोड़ने जैसे कडे कदम उठाये जायं।