पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चोर को यूपी से किया गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि स्थित भटवाड़ी सुनार से एक बुलेट मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने यूपी से धर दबोचा। उक्त अभियुक्त पर पहले ही रुद्रप्रयाग जनपद के दो थानों में मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च को अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र स्थित भटवाड़ी सुनार निवासी मोहित सजवाण पुत्र इन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी कि 30 मार्च की रात्रि को चन्द्रापुरी स्थित होटल हरीओम में सड़क किनारे खडे़ वाहन संख्या यूके 13-8384 बुलेट को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना अगस्त्यमुनि में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जबकि अपर उप निरीक्षक जावेद अली को विवेचना सौंपी गई। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशों पर पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि महेश रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, जबकि चोरी हुई बुलेट की बरामदगी के लिए प्रयास शुरू किए गए। पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर अनेक सुराग और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। साथ ही मुखबिर और सर्विलांस टीम की मदद से अभियुक्त को सिम्भावली जिला मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अभियुक्त की पहचान उदित उर्फ हिमाशु पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम खानपुर थाना जानी जिला मेरठ, उत्तर-प्रदेश के रूप में की है। जबकि उससे यूके 13-8384 बुलेट मोटरसाइकिल और 12 हजार रुपये का एक अदद गिटार बरामद किया है। अभियुक्त को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। इधर, पुलिस के इस कार्य की स्थानीय स्तर पर लोगों ने सराहना की। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें उसके खिलाफ अगस्त्यमुनि थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2) और थाना ऊखीमठ में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305/331(4) में मुकदमा दर्ज है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि महेश रावत, अपर उपनिरीक्षक जावेद अली (विवेचक), मुख्य आरक्षी सन्तोष सिंह, आरक्षी सतवीर शर्मा, आरक्षी विनोद कुमार एवं आरक्षी राकेश कुमार सिंह साइबर सेल शामिल थे।

Leave a Reply